


नेहरू युवा केंद्र, माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित अंतर जनपद युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन सारनाथ स्थित नंदा गेस्ट हाउस में संपन्न हो गया ।समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर एसएन पाल सहायक निदेशक सूचना ने मेरठ से आए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वाराणसी जनपद का ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व है ।यह दुनिया के प्राचीनतम नगरों में से एक है। वाराणसी शहर शिल्प कला के लिए औद्योगिक केंद्र रहा है ।हिंदू धर्म में यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है और बौद्ध तथा जैन धर्म का भी तीर्थ स्थल है। इसे अविमुक्त क्षेत्र भी कहा जाता है ।मेरठ से आए युवा निश्चित रूप से वाराणसी की संस्कृति से अवगत हुए होंगे यद्यपि की 5 दिन का समय काशी को जानने के लिए बहुत ही कम है। नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित आदर्श युवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र मानव ने कहा कि जिस स्थल पर यह युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम लगा है वह भगवान बुद्ध के उपदेश की धरती है ।यहीं से पूरी दुनिया बौद्ध धर्म से परिचित हुई। आप यहां से सकारात्मक ऊर्जा लेकर के जाएं। भाजपा मंडल प्रभारी अश्वनी त्रिपाठी ने कहा कि युवा शक्ति के ही बल पर 2047 तक विकसित भारत के प्रधानमंत्री जी के संकल्पों को सिद्ध होगी ।1965 के भारत पाक युद्ध में सेना के सर्वोच्च पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद वीर अब्दुल हमीद के पौत्र जमील आलम ने कहा कि हमारे दादाजी का एक ही सिद्धांत था नेशन फर्स्ट और सबसे बड़ी भक्ति राष्ट्र भक्ति। भारत मां का सम्मान सर्वोपरि है। उनके अदम्य साहस और बलिदान के फल स्वरुप अमेरिका के अजेय पैटन टैंको को तोड़ा तथा अपने देश को विजयश्री दिलाई। डॉक्टर नंदकिशोर ने युवाओं का आह्वान किया कि युवा शक्ति के ही बल पर देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी प्रतीक साहू ने सभी का स्वागत किया तथा 5 दिन के शिविर की गतिविधियों से अवगत कराया ।उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी युवाओं से काफी कुछ सीखा हूँ जो आगे के कार्यक्रमों के आयोजन में मदद करेगा। पशुपालक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इसके पूर्व मेरठ के युवाओं ने अपने-अपने अनुभव साझा किया। नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस अवसर पर इंद्रजीत यादव, राकेश यादव, राजेश विश्वकर्मा, सुरेश, देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। संचालन अंगद सिंह यादव ने किया।
