RS Shivmurti

बरेका संरक्षा विभाग ने लाइव फायर मॉक ड्रिल से जांची आपातकालीन सुरक्षा तैयारियां

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना के संरक्षा विभाग ने आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था की परख करने के उद्देश्य से स्टोर शॉप टीओटी वार्ड-37, 41, वार्ड-ई-1-62 और न्यू एलएफएस शॉप के सामने लाइव फायर मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आग लगने जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में कर्मचारियों की त्वरित प्रतिक्रिया और सुरक्षा उपकरणों की कार्यक्षमता को परखना था।
मॉक ड्रिल के दौरान स्टोर शॉप टीओटी वार्ड-37, 41 और वार्ड-ई-1-62 में आग लगने की स्थिति उत्पन्न की गई। वार्ड के डीएमएस और न्यू एलएफएस शॉप के एसएसई ने तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कंट्रोल को सूचित किया। वहीं, कर्मशाला के कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर और फायर हाइड्रेंट का उपयोग कर आग बुझाने का कार्य आरंभ किया।

RS Shivmurti

कुछ ही समय में बरेका की दमकल सेवा और एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंच गई। समन्वित प्रयासों से आग को पूरी तरह से काबू कर लिया गया।

कुशल नेतृत्व और प्रशिक्षित टीम का योगदान
यह मॉक ड्रिल बरेका के मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस.बी. पटेल और उप मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री के.के. पटेल के निर्देशन में आयोजित की गई। उनके मार्गदर्शन में कर्मचारियों ने आपातकालीन स्थिति में प्रभावी निर्णय लेने और आग से होने वाले संभावित नुकसान को रोकने के लिए आवश्यक तकनीकों का प्रदर्शन किया।

विभिन्न विभागों की भागीदारी
इस मॉक ड्रिल में संरक्षा विभाग, स्टोर शॉप के कर्मचारियों के अलावा रेलवे सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस और सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर आपातकालीन स्थितियों में समन्वित कार्रवाई का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवस्थापना निधि से ₹5 करोड़ के कार्यों की स्वीकृति पर बैठक आयोजित

सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा
मॉक ड्रिल ने न केवल आग जैसी आपातकालीन स्थिति में कर्मचारियों की तैयारी को परखा, बल्कि सुरक्षा प्रक्रियाओं के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने आपसी समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया द्वारा आपदाओं से निपटने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।

बरेका के संरक्षा विभाग द्वारा इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से किए जाते हैं, ताकि सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके और कर्मचारियों को आपातकालीन परिस्थितियों के लिए बेहतर तरीके से तैयार किया जा सके।

Jamuna college
Aditya