राजातालाब ।महाराज बलवंत सिंह पीजी कॉलेज गंगापुर राजातालाब में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान आयोजित किया गया। या रैली महाविद्यालय से निकलकर रानी बाजार होते हुए पुनः महाविद्यालय पर आकर समाप्त हुआ। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के परिसर में स्वच्छता का संकल्प लेते हुए सफाई की। यहां पर छात्रों ने स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली। रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया सभी ने आसपास के क्षेत्र में जन जागरण किया। महाविद्यालय की प्राध्यापक प्रोफेसर मंजू मिश्रा ने स्वयंसेवकों को पालीथीन से होने वाले स्वास्थ्य हानियों के विषय में जागरूक किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अखिला नन्द सिंह सिंह डॉक्टर अर्चना सिंह शारीरिक शिक्षा प्रभारी तथा मुख्य अनुशासक अंगद प्रसाद यादव सिंह उपस्थित थे।