राजातालाब। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजातालाब तहसील पर शनिवार को उप जिलाधिकारी पिनाक पाणि द्विवेदी ने लोगों की फरियाद को सुनी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान क्षेत्र से आए हुए फरियादियों ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, सड़क, नाली, खड़ंजा, आवास, पेंशन ,बिजली सहित विभिन्न समस्याओं के बारे में शिकायत की। उप जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या की समाधान हेतु निर्देशित किया। तहसील दिवस पर 189 शिकायत पत्र मिले जिसमें सिर्फ 9 शिकायत पत्रों का निस्तारण हुआ। तहसील दिवस में मुख्य रूप से तहसीलदार संत विजय सिंह, नायब तहसीलदार संग्राम सिंह, श्वेता मिश्रा, श्याम नारायण तिवारी, खंड विकास अधिकारी जॉइंट सुरेंद्र सिंह यादव,खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी गण इत्यादि लोग शामिल रहे।