उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ मेला 2025 को लेकर पुलिस की तैयारियों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार संभावित आतंकी खतरों, साइबर हमलों और तस्करी से निपटने के लिए प्रयागराज में 50,000 पुलिसकर्मियों की मजबूत टुकड़ी तैनात की जाएगी।
हर 12 साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ 2025, 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित होगा। इसमें करीब 45 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है। डीजीपी ने बताया कि पहली बार महाकुंभ क्षेत्र में एक साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित किया गया है। इसके साथ ही साइबर गश्त और सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए I4C और CERT-IN जैसी राष्ट्रीय एजेंसियों को शामिल किया गया है, जो डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा नेटवर्क पर काम करेंगी।
पुलिस की तैनाती के संदर्भ में डीजीपी ने कहा कि इस बार 2019 में आयोजित पिछले कुंभ के मुकाबले 40 प्रतिशत अधिक बल तैनात किया जाएगा। 2019 के कुंभ में जहां 35,000 पुलिसकर्मी तैनात थे, वहीं इस बार यह संख्या बढ़ाकर 50,000 कर दी गई है।
महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था में तकनीक का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया गया है। पुलिस बल के साथ-साथ साइबर सुरक्षा टीम तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए चौकसी बरतेगी।