RS Shivmurti

राजातालाब तहसील पर उप जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में अपने कार में ही कोर्ट लगाकर की सुनवाई

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राजातालाब।उप जिलाधिकारी राजातालाब सई आश्रित शाकमुरी ने मंगलवार सुबह 11 बजे राजातालाब तहसील परिसर में अपने कार में ही बैठकर को लगाकर सुनवाई शुरू कर दी। वे अधिवक्ता के विरोध के चलते ऐसा कर रहे थे। तहसील के एक वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष चौबे उनके न्यायालय का विरोध कर रहे थे। संतोष का कहना था कि शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्रार्थना पत्र देते समय उनके साथ उप जिलाधिकारी ने दुर्व्यवहार किया। संतोष चौबे ने कोर्ट का बहिष्कार करते हुए बार एसोसिएशन से निंदा प्रस्ताव पारित करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर मंगलवार को निर्णय होना था।विरोध के चलते उप जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में ही अपनी कार में बैठकर मुकदमों की सुनवाई करने लगे। वरिष्ठ अधिवक्ताओं के हस्तक्षेप के बाद विरोध कर रहे अधिवक्ता संतोष चौबे के साथ उप जिलाधिकारी के कमरे में वार्ता की।दोनों लोगों की वार्ताओं की वार्ता के बाद अधिवक्ताओं और उप जिलाधिकारी में सहमति बनने के बाद गतिरोध समाप्त हो गया और उप जिलाधिकारी ने दोबारा अपने न्यायालय कक्ष में मुकदमों की सुनवाई शुरू की।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  दिसंबर 2026 में देश को मिलेगा पहली नाइट सफारी का उपहार: मुख्यमंत्री
Jamuna college
Aditya