RS Shivmurti

बलिया में अवैध वसूली के मामले में सख्त कार्रवाई

खबर को शेयर करे

योगी सरकार ने बलिया में अवैध वसूली के मामले में सख्त कार्रवाई की है। एसपी देवरंजन वर्मा और एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी को उनके पदों से हटा दिया गया है। आधी रात को पीएसी 37वीं वाहिनी से विक्रांत वीर को बलिया भेजा गया है। यह कार्रवाई यूपी-बिहार बॉर्डर पर ट्रकों से अवैध वसूली की पुष्टि होने के बाद की गई।

ADG वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने STF टीम के साथ सिविल ड्रेस में छापा मारा और दो पुलिसकर्मियों समेत 18 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा। इनमें 16 दलाल शामिल थे। 7 पुलिसकर्मियों समेत 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

DIG आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने बताया कि हर दिन 1000 ट्रक गुजरते थे और हर ट्रक से 500 रुपए की वसूली की जाती थी। इससे रोजाना 5 लाख रुपए की अवैध कमाई होती थी। शिकायतों के आधार पर अधिकारियों ने रेकी की और फिर रेड डाली।

छापेमारी के दौरान कई पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए। थाना इंचार्ज नरहीं पन्ने लाल, चौकी इंचार्ज कोरंटाडीह SI राजेश कुमार प्रभाकर, हेड कॉन्स्टेबल विष्णु यादव, सिपाही दीपक मिश्रा और सिपाही बलराम सिंह फरार हैं। पुलिसकर्मियों से पूछताछ जारी है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  खड़े ट्रक में तेज रफ्तार मैजिक ने मारी टक्कर,2 की मौत
Jamuna college
Aditya