महाकुम्भ में श्रद्धालुओ को साइबर अपराधियों से बचाने और उनके ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही की बनाई गई रणनीति
पुलिस अधिकारियों और साइबर एक्सपर्ट के साथ हाइब्रिड मोड में बैठक हुई
प्रयागराज,29 दिसम्बर
महाकुंभ 2025 की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है । महाकुम्भ में पूरे विश्व से 40 करोड़ श्रद्धालुओ के आने का अनुमान है। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ‘डिजिटल महाकुंभ’ को ‘साइबर सेफ’ महाकुंभ बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश पुलिस श्रद्धालुओ को साइबर अपराधियों से बचाने और उनके ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही की रणनीति बना रही है।
इसके लिए जनपद प्रयागराज में साइबर एक्सपर्ट और पुलिस के आला अधिकारियों की एक बैठक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में हुई जिसमे कुछ साइबर एक्सपर्ट वर्चुली भी जुड़े रहे।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन श्री भानु भास्कर की अध्यक्षता में गूगल मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान IIT कानपुर के प्रोफेसर, एडीजी साइबर क्राइम, पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज, SSP कुम्भ मेला एवं साइबर एक्सपर्ट्स ने प्रतिभाग किया। इस दौरान साइबर सुरक्षा के सम्बंध में विचार विमर्श एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
” महाकुंभ 2025 में साइबर अपराध से लड़ने के लिए हमने एक बहुआयामी रणनीति बनाई है जिसमें पुलिस अधिकारियों के अतिरिक्त साइबर एक्सपर्ट्स आईआईटी कानपुर जैसे विशेषज्ञ संस्थान को सम्मिलित किया गया है। अब तक प्रकाश में आए साइबर क्रिमिनल्स के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है। इसके साथ ही हम महाकुंभ में श्रद्धालुओं को साइबर अपराध से बचने के लिए एक व्यापक जागरुकता कैंपेन भी लॉन्च करने जा रहे हैं जो इस दिशा में अत्यंत सहायक होगा। “