मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने दशाश्वमेध थाने पहुँची महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार पर प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध लाइन हाजिर । पूर्व में उक्त SHO की लगातार आम जनता से दुर्व्यवहार की शिकायत प्राप्त हो रही थी । अतः उक्त महिला को पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा SHO के व्यवहार की जानकारी हेतु थाने भेजा गया था जहाँ उक्त शिकायत प्रमाणित पायी गयी ।
महिला अपराध जैसे छेड़खानी, अपहरण, बलात्कार व गुमशुदगी पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही न करने वाले थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी होंगे निलम्बित ।
अतिक्रमण व जाम हटाने में सफल न रहने वाले थानाध्यक्ष वचौकीदार नहीं रहेंगे अपने पदों पर
सड़कों व फुटपाथ पर दुकान, वाहन व अन्य किसी प्रकार का न हो अतिक्रमण
• हाइवे पर खड़े वाहन दुर्घटना के कारक, किसी भी प्रकर के वाहन न हो खड़े ।
• ट्रैफिक व्यवस्था की नियमित करें मॉनिटरिंग, अधिक जाम लगने वाले क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर करें समायोजन ।
• ट्रैफिक फ्लो को बेहतर करने के लिए वैकल्पिक मार्ग व बॉय-पास की व्यवस्था करें जिससे मुख्य मार्गो पर भार कम हो ।
सभी थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी करेंगे रात्रि में गस्तः-
• मुख्यालय व जोन स्तर पर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा कराई जा रही चेकिंग ।
• थानों पर नियुक्त पुलिस बल का सही हो प्रबन्धन, 1/3 पुलिस बल की रात्रि गस्त व पिकेट में लगे ड्यूटी ।
आम जनता के प्रति पुलिस का हो विनम्र व सहयोगात्मक व्यवहार ।
• काशी आने वाले पर्यटकों के मार्गदर्शन व सहायता हेतु 04 पर्यटक चौकियों 1. काल भैरव मन्दिर + नमोघाट, 2. श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर + दशाश्वमेध घाट 3. अस्सी घाट 4. सारनाथ पर्यटक क्षेत्र का हुआ गठन।
• थाने व चौकी पर आने वाले आगन्तुकों/ शिकायतकर्ताओं के प्रति हो विनम्र व संवेदनशील व्यवहार ।
• चौकी प्रभारी तक आवंटित की गई है सीयूजी, सीयूजी पर आने वाले प्रत्येक कॉल को करे रिसीव ।
• जनता से दुर्व्यहार करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध होगी कठोर कार्यावाही ।
ऑपरेशन त्रिनेत्रः-
- सीसीटीवी न लगाने वाले व्यक्तियों को जारी होंगे नोटिस ।
- ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरों का किया जाय अधिष्ठापन ।
- व्यापारियों व स्थानीय लोगों को सीसीटीवी कैमरों से होने वाले लाभ के संबंध में अवगत कराकर उनका बहुमूल्य सहयोग प्राप्त किया जाये ।
- सीसीटीवी कैमरों को कन्ट्रोल रूम से लिंक करवाये ।
महाकुम्भ 2025 - श्रद्धालुओं के आवागमन व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ।
- होटल, ढाबा, सराय, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तथा भीड़-भाड़ वाले स्थलों की निरन्तर स्निफर डॉग एवं BDS टीम से सघन चेकिंग करायी जाये ।
- सड़कों के किनारे व खुले स्थानों पर अस्थाई रूप से बसे लोगों का किया जाये वेरिफिकेशन ।
- महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगों के सुऱक्षा व सहयोग हेतु किये जाये विशेष प्रबन्ध ।
- भीड़ प्रबन्धन, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिए योजना बनाकर किया जाये क्रियान्वयन ।
IGRS से प्राप्त होने वाले शिकायत पर शिकायतकर्ता की शिकायत का पूरी संवेदनशीलता के साथ किया जाये समयबद्ध निस्तारण
01 वर्ष से लम्बित विवचनाओं का अभियान चलाकर किया जाये निस्तारण
प्रभारी निरीक्षक थाना पर्यटक श्री योगेन्द्र प्रसाद बनाये गये प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध
आज दिनांक 29-12-2024 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध, कानून-व्यवस्था, सुगम यातायात, अतिक्रमण व वर्ष 2025 के आगमन एवं महाकुम्भ की तैयारियों के संदर्भ में समीक्षा गोष्ठी यातायात सभागार में की गयी । समीक्षा गोष्ठी में कमिश्नरेट वाराणसी नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने-अपने स्तर से की जा रही तैयारियों की जानकारी लेते हुए, आवश्यक निर्देश दिये गये । उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री गौरव बंशवाल, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन श्री चन्द्रकान्त मीना, पुलिस उपायुक्त यातायात श्री हृदेश कुमार, समस्त अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष, यातायात निरीक्षक/उ0नि0 एवं चौकी प्रभारी/हल्का प्रभारी उपस्थित रहे ।