उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना कंकरखेड़ा से पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले वांछित अपराधी अनिल बलियान को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अनिल बलियान अवैध शस्त्रों की तस्करी में शामिल है और उसे पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन चलाया गया।
गिरफ्तारी के दौरान, पुलिस ने बलियान के पास से एक US राइफल विंचेस्टर 30 बोर कारबाईन, 15 कारतूस और एक अन्य US राइफल स्प्रिंगफील्ड आर्मोरी बरामद की। ये शस्त्र और कारतूस अवैध तरीके से तस्करी के लिए लाए गए थे। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उससे पूछताछ की जा रही है ताकि उसकी आपराधिक गतिविधियों और अन्य तस्करों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके। एसटीएफ की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ पुलिस की लगातार मेहनत को दर्शाती है।