


आगरा के इस्लामनगर टेढ़ी बगिया का रहने वाला था परिवार ।

8 – 9 दिन पहले घर पर ताला डालकर निकाला था परिवार ।
वारदात को अंजाम देने वाला अरशद आस पड़ोस में रहने वाले लोगों से भी नहीं करता था बातचीत ।
फैरी लगाकर सामान बेचने का काम करता था अरशद।
अरशद ने राजधानी लखनऊ के शरनजीत होटल में पांच लोगों की हत्या को दिया था अंजाम ।
अपनी मां और चार बहनों को अरशद में उतारा मौत के घाट।
हत्या की जानकारी मिलते ही आगरा में घर के बाहर पहुंचने लगे लोग।