RS Shivmurti

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेताओं की शिष्टाचार भेंट

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश राजभर और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री डॉ. अरविंद राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस अवसर पर नेताओं ने प्रधानमंत्री को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएँ दीं।

RS Shivmurti

मुलाकात के प्रमुख बिंदु:
करीब 37 मिनट चली इस बैठक में उत्तर प्रदेश के वंचित वर्गों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, एवं राजनीतिक उत्थान पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए धन्यवाद दिया गया।

मुख्य मुद्दे:

  1. आयुष्मान कार्ड: सभी नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनवाने और इसके अधिकतम लाभ पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
  2. राजभर समुदाय को आरक्षण: राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल करने और आरक्षण का लाभ दिलाने हेतु पत्र सौंपा गया।
  3. बिहार चुनाव: बिहार के गरीब वर्गों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई गई।
  4. शिक्षा एवं सुधार: “एक देश, एक शिक्षा व्यवस्था” की नीति लागू करने और शैक्षणिक सुधारों पर चर्चा हुई।
  5. सामाजिक न्याय: रोहिणी आयोग की रिपोर्ट और सामाजिक न्याय समिति की सिफारिशों पर विचार-विमर्श किया गया।
  6. बिजली बिल: बिजली बिल से जुड़े सुधारों और राहत के उपायों पर भी चर्चा की गई।

प्रधानमंत्री ने नेताओं को गरीबों के अधिकारों की रक्षा और योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर काम जारी रखने के निर्देश दिए। मुलाकात को उत्तर प्रदेश और बिहार में विकास और सामाजिक न्याय के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इसे भी पढ़े -  बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव के बयान की कड़ी निंदा की, संभल हिंसा पर जिम्मेदारी लेने की बात कही
Jamuna college
Aditya