RS Shivmurti

दामाद ने सास को मारी गोली, पत्नी की विदाई न होने से था नाराज

खबर को शेयर करे

भदोही। कोइरौना थाना क्षेत्र के रामकिशुनपुर बसही गांव में पत्नी की विदाई न होने से नाराज पति ने शुक्रवार की देररात अपनी सास को गोली मार दिया। पुलिस गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने सास की हालत को खतरे से बाहर बताया है। जनपद के कोइरौना थाना क्षेत्र के रामकिशुनपुर बसही निवासी रामधनी बिंद का दामाद शिवकुमार अपनी पत्नी सीमा देवी की बिदाई के लिए आया था। वह शुक्रवार की देर रात अपनी सास पान कुमारी (40) से पत्नी की बिदाई के लिए कह रहा था। इस दौरान सास ने कहा वह बेटी की बिदाई नहीं करेगी। ससुराल में उससे अधिक काम लिया जाता है। जिसकी वजह से हमारी बेटी ससुराल नहीं जाना चाहती। इसी बात पर सास और दामाद में विवाद बढ़ गया। जिस पर गुस्साए दामाद ने अवैध असलहे से सास के सिर में गोली मार दिया।घटना के बाद वह फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची कोइरौना पुलिस गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आयी जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  न्यू इंडियन क्लब द्वारा दुर्गा पूजा के आयोजन की घोषणा
Jamuna college
Aditya