RS Shivmurti

समाधान दिवस: कमालपुर के रामलीला मैदान और अग्रहरि समाज के जमीनी विवाद का हुआ समाधान

खबर को शेयर करे

शनिवार को थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस के तहत कमालपुर के रामलीला मैदान और अग्रहरि समाज के जमीनी विवाद का समाधान कर दिया गया। थाना प्रभारी रमेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में दो राजस्व संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे।

RS Shivmurti

विवाद को सुलझाने के लिए थाना प्रभारी ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को राजस्व टीम के साथ मिलकर मौके पर निरीक्षण करने और दोनों पक्षों से वार्ता करने के निर्देश दिए।

कमालपुर बाजार में सैकड़ों सालों से अग्रहरि समाज द्वारा आराजी नंबर 373 में निवास किया जा रहा है, जबकि आराजी नंबर 374 में महादेव मंदिर (ग्राम सभा) की भूमि स्थित है, जिस पर रामलीला मैदान बनाया गया है। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से विवाद का निस्तारण कर लिया। इस निर्णय के तहत अग्रहरि समाज अपने वर्तमान निवास स्थान पर बने रहेंगे, और रामलीला मैदान की भूमि पर भविष्य में किसी भी प्रकार का कब्जा नहीं होगा।

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उपनिरीक्षक अमरेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सतीश प्रकाश, तथा अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  चंदौली:पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने एक औचक निरीक्षण के दौरान कंदवा थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा वसूली करते हुए पकड़ा
Jamuna college
Aditya