ओबरा/ सोनभद्र – स्थानीय नगर के में भाजपा द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे ” सेवा पखवाड़ा आभियान ” के अन्तर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ओबरा सोनभद्र में “स्वच्छता पखवाड़ा ” के तहत निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता रहें। इस अवसर पर कालेज की बालिकाओं ने निबन्ध प्रतियोगिता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतिभाग करते हुए प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर उमेश सिंह पटेल, ओबरा मण्डल अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय,शिव नाथ जयसवाल,डॉक्टर भावना शुक्ला, अनुपम देवी, सोनी साहनी, सैनी मिश्रा, गरिमा बाला, अल्का वर्मा, दुर्गावती देवी, रमेश सिंह यादव, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।