श्वेता सिंह को UPPCS में मिली 11वीं रैंक

खबर को शेयर करे

जौनपुर की श्वेता सिंह को UPPCS में 11वीं रैंक मिली है। श्वेता सिंह ने अपने पहले अटेम्प्ट में ये सफलता हासिल की है। महिलाओं में उन्हें तीसरी रैंक मिली है। श्वेता सिंह सिकरारा के जाम गांव के सत्य प्रकाश सिंह की लड़की हैं। उनके पिता तिलकधारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हैं।

श्वेता सिंह की प्रारंभिक शिक्षा जौनपुर से हुई है। श्वेता सिंह ने इंटर जौनपुर के सेंट जॉन्स स्कूल से किया है। ग्रेजुएशन की पढ़ाई तिलकधारी महिला महाविद्यालय से की है। श्वेता सिंह की सफलता से घर में बधाई का तांता लगा हुआ है। श्वेता सिंह ने पीसीएस की तैयारी प्रयागराज से की है।

इसे भी पढ़े -  4 बदमाशों का एनकाउंटर करने वाले STF इंस्पेक्टर शहीद