magbo system

एसडीएम दिव्या ओझा का बड़ा एक्शन: अवैध खनन पर छापेमारी, सांसद के दबाव के बावजूद कार्रवाई जारी

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में एसडीएम दिव्या ओझा ने अपने पदभार संभालने के बाद अवैध खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। चंद्रप्रभा इलाके में चल रहे अवैध खनन पर छापा मारते हुए एसडीएम ने नौ ट्रैक्टर और एक जेसीबी जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह कार्रवाई करते ही खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।

हालांकि, छापेमारी के कुछ ही देर बाद एसडीएम के मोबाइल पर एक ताकतवर राज्यसभा सांसद का कॉल आया। यह कॉल केवल एक सामान्य बातचीत नहीं थी, बल्कि इसमें प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश की गई, ताकि जब्त किए गए वाहन छुड़ा लिए जाएं। लेकिन एसडीएम दिव्या ओझा ने दबाव में आने के बजाय सभी जब्त किए गए वाहन चंद्रप्रभा पुलिस चौकी में खड़ा कर दिए। थाना प्रभारी कृपेन्दर प्रताप सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की कि जब्त किए गए ट्रैक्टर और जेसीबी पुलिस की हिरासत में हैं और आगे के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है।

इस घटना से यह साफ हो गया है कि एसडीएम दिव्या ओझा बिना किसी दबाव के प्रशासनिक कार्यों में पूरी निष्ठा और साहस के साथ कार्रवाई कर रही हैं।

खबर को शेयर करे