RS Shivmurti

नर्सिंग होम के बाहर तीमारदारों का हंगामा: चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप, डॉक्टर ने बताया धनउगाही का प्रयास

खबर को शेयर करे

चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में स्थित जेजे नर्सिंग होम में मरीज के परिजनों द्वारा चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया गया। आरोप है कि नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने उपचार के दौरान लापरवाही बरती, जिससे मरीज की स्थिति बिगड़ गई। इस मामले में पहले से ही परिजनों की शिकायत पर सीएमओ द्वारा जांच की जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया और उन्हें वहां से वापस भेजा। परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने बिना उचित उपचार के मरीज को कई दिनों तक अस्पताल में रखा और मरीज की स्थिति में सुधार न होने पर 4 अगस्त को बिना किसी उचित व्यवस्था के डिस्चार्ज कर दिया।

मरीज के परिवार का कहना है कि उन्हें आयुष्मान कार्ड योजना के तहत इलाज के लिए जेजे नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था। 19 जुलाई को भर्ती होने के बाद 20 जुलाई को पथरी के ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उनकी शिकायतों को अनसुना किया।

अस्पताल के संचालक डॉ. राजीव कुमार ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह सब संस्थान को बदनाम करने और धनउगाही के प्रयास के तहत किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

फिलहाल, सीएमओ चंदौली द्वारा गठित कमेटी इस मामले की जांच कर रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े -  महिला ने दबंगो पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

Jamuna college
Aditya