RS Shivmurti

एक महिला कांस्टेबल के सहारे रामलीला के भीड़ की जिम्मेदारी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti


RS Shivmurti


धीना।कंदवा थाना क्षेत्र के अरंगी गांव में हो रहे रामलीला की भीड़ केवल एक मात्र महिला कांस्टेबल के सहारे चल रहा है। इससे रामलीला कमेटी को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।शिकायत के बाद भी समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है।
अरंगी में बीते 77 सालो से रामलीला का मंचन होते चला आ रहा है।जबकि रामलीला के 15 दिनो प्रत्येक दिन काफी भीड़ जुटती है।बीते दिनों रामलीला कमेटी ने कंदवा थाना पर पत्रक देकर रामलीला में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स देने का मांग किया था।बाबजूद कंदवा थाना की ओर से रामलीला की भीड़ को काबू करने के लिए एक महिला कांस्टेबल दिया गया है। इससे रामलीला का मंचन देखने वाले भीड़ को काबू करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।रामलीला का मंचन 2 अक्तूबर से शुरू होकर 16 अक्तूबर तक चलेगा।प्रधान प्रतिनिधि व रामलीला समिति मंत्री अजीत सिंह ने बताया कि रामलीला के भीड़ को काबू करने के लिए एक मात्र महिला कांस्टेबल दिया गया है।इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इस संबंध में कंदवा थाना प्रभारी हरिनारायण पटेल ने बताया कि रामलीला में एक पुरुष कांस्टेबल,एक महिला कांस्टेबल व होमगार्ड दिया गया है।यदि कोई ड्यूटी नहीं कर रहा है तो जांच कर कार्रवाई किया जाएगा।

अवधेश राय

इसे भी पढ़े -  76वें गणतंत्र दिवस पर चंदौली में पुलिस और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया
Jamuna college
Aditya