
पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी

वाराणसी। मंडुवाडीह थाने पर सारनाथ निवासी विश्वनाथ ने मंडुवाडीह थाने पर तहरीर दी है जिसमे पिता विश्वनाथ ने आरोप लगाया है कि डी.पी एच. मण्डुआडीह उपकेन्द्र उनका पुत्र राम अधार सिंह जो संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं और दिनाक 20 जून से लापता है। पिता विश्वनाथ ने आरोप लगाया की मेरा पुत्र डीपीएच पर तैनात अवर अभियन्ता के अधिनस्थ कार्य करता है और मेरे लापता पुत्र से उक्त अवर अभिनता का स्वभाव ठीक नहीं रहता है।आरोप है कि इनके द्वारा कुछ दिनों से व्यक्तिगत रूप से मेरे पुत्र को मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है जिसकी शिकायत उसने उपखण्ड अधिकारी को मौखिक रूप से किया था,जिससे नाराज होकर अवर अभियन्ता नौकरी से निकाले एवं व्यक्तिगत रूप से देख लेने की धमकी देने लगे और दबाव बनाने लगे कि तुम स्वतः नौकरी छोड़कर जाओ नहीं तो ठीक नहीं देगा। मेरा पुत्र काफी मानसिक दबाव में कार्य कर रहा था और दि०20-06-2024 दोपहर 1 बजे से मेरा पुत्र गायब है जिसको अपने स्तर से काफी खोजबीन किया लेकिन उमका पता नहीं चल रहा है। हमें ऐमा डर लग है कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी न ये. जाय । अगर कोई अनहोनी होती है तो इसके जिम्मेदार विभाग एवं अवर अभियन्ता होंगे।
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे लापता पुत्र को खोजा जाय तथा अवर अभियन्ता के विरुद्ध कार्यवाही किया जाय। इस बारे में मंडुवाडीह थानाप्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया कि पिता की तहरीर पर गुमसुदगी दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही।
