RS Shivmurti

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने लूट की घटना का अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को लूट के वाहन व तमंचा के साथ किया गिरफ्तार,दूसरा साथी फरार

खबर को शेयर करे

चेकिंग के दौरान बदमाशों ने किया पुलिस पर फायरिंग,पुलिस की जवाबी फायरिंग से बदमाश के पैर में लगी गोली

RS Shivmurti

योजनाबध्द तरीके से अभियुक्तो ने राजातालाब क्षेत्र में कैब चालक से की लूट की घटना का दिया था अंजाम

राजातालाब।स्थानीय थाना क्षेत्र के मातलदेई पुलिस चौकी अंतर्गत कंठीपुर गांव के पास मोहनसराय से अदलपुरा जाने वाली मार्ग स्थित बढैनी कला में शुक्रवार की भोर में लगभग 3:30 बजे हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस फायरिंग में एक बदमाश घायल दूसरा फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार तथा एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल व एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। जिसके दौरान अपर पुलिस उपयुक्त गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि विगत 23 सितंबर को मुगलसराय से एक कैब गाड़ी को बुक करा कर राजातालाब क्षेत्र के बीरभानपुर में कैब चालक से लूट की घटना का अंजाम देने वाले शातिर बदमाशो के बारे में सूचना मिली कि यह लोग लूट वाली कैब गाड़ी को लेकर जख्खिनी की तरफ जा रहे हैं। सूचना के बाद राजातालाब थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा तथा एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा की टीम ने मोहनसराय से अदलपुरा जाने वाली मार्ग पर बढ़ैनी कला स्थित कंठीपुर गांव के पास तिराहा पर चेकिंग करने लगे उसी दौरान सामने से आ रही संदिग्ध वाहन को आते हुए देखकर पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो अभियुक्त द्वारा गाड़ी को भगाने का प्रयास करते समय उक्त गाड़ी सड़क के किनारे कीचड़ में फंसकर रुक गई और अभियुक्त गाड़ी से उतरकर भागने लगे तो पुलिस ने उनका पीछा किया तो अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में मुठभेड़ के दौरान राजातालाब थाना क्षेत्र के जख्खिनी पुलिस चौकी अंतर्गत पचाई गांव निवासी 36 वर्षीय राजकुमार भारद्वाज नामक एक अभियुक्त के पैर में पुलिस की गोली लग गई तथा कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर अर्दली बाजार निवासी 35 वर्षीय संदीप गौड़ नामक दूसरा अभियुक्त फरार हो गया। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान लूट की घटना में शामिल तीसरा अभियुक्त रजनी उर्फ राजा निवासी कैमूर भभुआ बिहार अभी फरार है। उक्त दोनों फरार अभियुक्तों के खोज के लिए पुलिस टीम लगाई गयी है।पुलिस ने घायल अभियुक्त राजकुमार भारद्वाज को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट का वाहन तथा अवैध एक तमंचा बरामद किया। पुलिस ने घायल अभियुक्त के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। तथा इन अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास के बारे में पता चला है कि शिवपुर थाना में अपराध संख्या 2/24 का मुकदमा दर्ज है और अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।

इसे भी पढ़े -  मडुवाडीह में दो बाइक समेत दो टोटो चोरी
Jamuna college
Aditya