नाबालिग से दुष्कर्म, एसपी की फटकार के बाद मुकदमा हुआ दर्ज

खबर को शेयर करे

अलीनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी से दुराचार का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़िता के परिजन जब शिकायत लेकर थाने पहुंचे, तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय मामले की लीपापोती में लग गई। पुलिस की निष्क्रियता से निराश परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और घटना की जानकारी दी। एसपी की कड़ी फटकार के बाद अलीनगर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज किया।

घटना के अनुसार, किशोरी स्टेशनरी की दुकान से सामान लेने गई थी। दुकानदार प्रदीप पांडेय ने उसे अकेला पाकर दुष्कर्म किया। किशोरी के बेहोश होने पर प्रदीप ने उसे कमरे में बंद कर दिया। बाद में होश में आने पर किशोरी ने अपने परिजनों को घटना बताई।

परिजन पहले भूपौली चौकी और फिर अलीनगर थाना गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः एसपी के हस्तक्षेप पर मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 65 (1), 351(2), 351 और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है।

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

इसे भी पढ़े -  दिल्ली की निकिता यादव ने लिया चंदौली के यथार्थ नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश, काउंसलिंग जारी