चहनियां में कई शिकायतों और मानकों की अनदेखी के चलते प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रितेश कुमार ने बुधवार को कई अस्पतालों पर छापेमारी की। समाधान हॉस्पिटल में मानकों की भारी कमी पाई गई और भर्ती मरीजों से पूछताछ की गई। जांच के दौरान एक आशा कार्यकत्री के खिलाफ भी कार्रवाई के संकेत दिए गए। अस्पतालों में एमबीबीएस, एमएस, और एमडी डिग्री वाले चिकित्सकों के नाम बोर्ड पर लिखे होते हैं, लेकिन इलाज झोला छाप चिकित्सकों से करवाया जा रहा है। चहनियां और आसपास के गांवों में कुछ लोग मेडिकल स्टोर और ड्रग एजेंसी के नाम पर अस्पताल चला रहे हैं। समाधान हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन कॉपी, इंडोर रजिस्टर, बायोमेडिकल वेस्ट, और इंस्टाललाइजेशन जैसी जरूरी चीजें नहीं मिलीं। डा. रितेश कुमार ने कहा कि हॉस्पिटल में कोई भी मानक पूरा नहीं पाया गया और डॉक्टर फरार थे। उनके खिलाफ जिलाधिकारी और सीएमओ को लिखित रिपोर्ट भेजी जाएगी।
ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट