विद्यापीठ ब्लॉक के बीईओ हैं रामपूजन पटेल
वाराणसी।जिले के काशी विद्यापीठ ब्लॉक के बीईओ रामपूजन पटेल ने अपनी कार्य पद्धति से उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने अपने कार्य को केवल नौकरी तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि समाज में कीर्तिमान भी स्थापित किया है।
ईंट भट्ठा पर काम करने वाले श्रमिकों के बच्चे बाल श्रम न करें इसके लिए विद्यापीठ ब्लॉक के बीईओ रामपूजन पटेल ने नेक पहल की है।रामपूजन पटेल न्याय पंचायत ककरहिया के भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय सरहरी पहुंचे।वहां उन्होंने बगल में मौजूद रुद्रा ईट भट्ठा कोरौति में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को लेकर वहां के श्रमिकों से मुलाकात की और उनके बच्चों के लिए शिक्षा का महत्व समझाते हुए उनके पांच बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में कराया।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कक्षा 2 में लाल जी और कक्षा 1 में अंशिका, प्रीति, सुंदरी ,कार्तिक का प्रवेश कराया गया है।बताया कि उनके अभिभावक को सरकारी परिषद स्कूल के डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपये, दोपहर का मध्यान्ह भोजन , खेलकूद, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि लाभों के बारे में भी जानकारी दी।बताया कि तपती धूप सर्द मौसम और बरसात के थपेड़ों का सामना कर ईंट भट्ठा के मजदूर दूसरे का घर बनाने-संवारने का कार्य तो करते हैं पर उनके बच्चों का भविष्य इन थपेड़ों में गुम हो जाता है।उन्होंने अपने ब्लॉक से जुड़े सभी प्रधानाचार्यों को उनके क्षेत्रों में स्थित भट्ठा श्रमिकों व निचले तबके के प्रत्येक परिवार से संपर्क कर उनके बच्चों का नामांकन करने का निर्देश दिया है।बताया कि भट्ठे संग इन लोगों के आवास पर पहुंचकर सभी को शिक्षा सामाग्री भी बांटी जाएगी। यह एडमिशन स्कूल चलो अभियान के तहत किया जाएगा।