शिवपुर का दशहरे का मेला मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। बच्चों ने मेले का आनंद लिया और राम-लक्ष्मण की शोभा यात्रा निकाली गई। युद्ध में राम ने रावण का वध किया, जिससे मेला क्षेत्र में जयश्रीराम के नारे लगे…
शाम को राम लक्ष्मण रथ पर सवार होकर धनुष बाण संग रावण के पास पहुंचे और राम लक्ष्मण और रावण के बीच युद्ध हुआ। राम ने रावण का वध किया। राम का बाण लगते ही रावण धूधूकर कर जल गया। इस दौरान जयश्रीराम के नारे से शिवपुर क्षेत्रों गूंज उठा। मेले में रात में लीला प्रेमियों ने मेले लगे झूले का खूब आनंद लिया। रामलीला समिति के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मेले में उपस्थित मंत्री संतोष मिश्रा, उपाध्यक्ष विकास सिंह, कोषाध्यक्ष आर.एन सिंह, उपमंत्री दिनेश मोदनवाल, रोहित मिश्रा,नवीन प्रधान, कमलेश केशरी, आनंद तिवारी, त्रिलोकी नाथ सेठ, शीतला उपाध्याय,ओम प्रकाश बाजपेई, नरसिंह, सुंधाशु पाण्डेय, समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, बाजारवासी आदि ने सहयोग किया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए शिवपुर भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे