चंदौली जनपद के सकलडीहा, धीना, और तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की लंबे समय से मांग की जा रही थी। इस संबंध में चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने लगभग एक महीने पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इन रेलवे स्टेशनों पर पटना-कोटा एक्सप्रेस समेत अन्य कई ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। अब इस मांग पर रेल मंत्री की ओर से जवाब आया है।
जिन ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई थी
सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपने पत्र में जिन प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी, उनमें निम्नलिखित ट्रेनें शामिल थीं:
- पटना-कोटा एक्सप्रेस (13238/13239)
- अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस
- पंजाब मेल
- फरक्का एक्सप्रेस
- देहरादून एक्सप्रेस
- जम्मूतवी एक्सप्रेस
- गंगा-सतलज एक्सप्रेस
सांसद ने यह भी उल्लेख किया था कि कोविड-19 महामारी से पहले इनमें से कुछ ट्रेनें इन स्टेशनों पर रुकती थीं, लेकिन महामारी के बाद इनका ठहराव बंद कर दिया गया था।
रेल मंत्री की प्रतिक्रिया
सांसद वीरेंद्र सिंह द्वारा भेजे गए पत्र के जवाब में, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “माननीय वीरेंद्र सिंह जी, आपके दिनांक 16.10.2024 के पत्र के लिए धन्यवाद! आपके पत्र में उल्लेखित सकलडीहा, धीना, और तुलसी आश्रम स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13238/13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस एवं अन्य ट्रेनों का ठहराव पुनः शुरू करने के लिए संबंधित निदेशालय को विस्तृत जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।”
इस जवाब से यह प्रतीत होता है कि रेलवे प्रशासन इन स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर गंभीरता से विचार कर रहा है और जांच के बाद जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है।