रोहनिया (वाराणसी)। सावन मास में होने वाले कांवरिया यात्रा को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को मोहन सराय से वाराणसी की तरफ जाने वाली कांवरिया रूट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कांवरियों के लिए सुरक्षित रूट पर किसी प्रकार का वाहन न चले, सड़क पर बिखरे गिट्टियों की साफ सफाई, सड़क पर गड्ढे को दुरुस्त करना, सुरक्षित कांवरिया लेन की बैरिकेटिंग करना सहित विभिन्न प्रकार के निर्देश दिए। इस दौरान साथ में डीआईजी एस चिनप्पा, डीसीपी चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी टी सर्वरन, रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह ,मोहनसराय चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे।