रोहनिया के राजातालाब थाना क्षेत्र के इटही मरूई गांव में गुरुवार को 26 वर्षीय लाडो नामक महिला ने सीलिंग पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति आशु तिवारी जब काम से लौटे तो उन्होंने यह दृश्य देखा और तुरंत आसपास के लोगों को बुलाया व पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आशु तिवारी ने बताया कि वे अपने 5 वर्षीय बीमार बेटे को दवा दिलाने गए थे और लौटकर काम पर चले गए थे। जब वे दोबारा घर आए तो यह दुखद घटना देखी। इस घटना के बाद आशु, उनका बेटा बच्चू और सास रुक्मणी का रो-रोकर बुरा हाल था। आशु ने बताया कि उनकी शादी को 5 साल हो चुके थे और उनकी पत्नी लाडो अक्सर बीमार रहती थी। लाडो ने कई बार कहा था कि वह अब नहीं बचेगी। आशु का मानना है कि इसी अवसाद के कारण लाडो ने यह कदम उठाया। सूचना मिलने पर मेहदीगंज निवासी लाडो के नाना अशोक दुबे भी पहुंचे।