RS Shivmurti

लखनऊ में NEET परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

आज लखनऊ में NEET परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी को योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आदरणीय श्री अजय राय जी की गिरफ़्तारी योगी सरकार के कायरता को दर्शाता है — राघवेंद्र चौबे — महानगर अध्यक्ष ,महानगर कांग्रेस कमेटी , वाराणसी

RS Shivmurti

लखनऊ में हुई प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के गिरफ़्तारी के विरोध में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की —— आज लखनऊ में NEET परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी को योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आदरणीय अजय राय जी की गिरफ़्तारी योगी सरकार के कायरता को दर्शाता है। तानाशाह सरकार सुन ले कांग्रेस पार्टी युवाओं को हर हाल में न्याय दिलाकर रहेगी । फरवरी माह में पुलिस भर्ती व समीक्षा अधिकारी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद अब नीट परीक्षा को मजाक बना दिया गया है। अब UGC-NET की परीक्षा भी लीक होने के बाद रद्द हो गयी।भाजपा सरकार में पेपर माफ़िया एक के बाद एक परीक्षा के पेपर लीक कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। पेपर लीक किसी की भी देश के खि़लाफ़ बड़ी साज़िश हो सकती है?

चौबे ने कहा कि …..पुलिस भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक होगा तो क़ानून-व्यवस्था नहीं सुधरेगी। जिससे देश-प्रदेश में अशांति और अस्थिरता बनी रहेगी।

 राघवेंद्र चौबे ने कहा कि …मोदी - योगी सरकार में कोई परीक्षा पारदर्शिता से नहीं करा पा रही है। भर्ती परीक्षाओं के कई पेपर पहले ही लीक हो चुके है। मोदी योगी सरकार ने छात्रों, नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाल दिया है आज अजय राय जी की गिरफ़्तारी निंदनीय है हम कांग्रेसजन सड़क से लेकर सदन तक  लड़ाई लड़ेंगे।
इसे भी पढ़े -  वाराणसी:मंडुवाडीह में महिला के साथ उच्चकागिरी, 5 लाख के गहने उड़ाए
Jamuna college
Aditya