RS Shivmurti

पेपर लीक स्कैंडल में अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर लगाये गंभीर आरोप

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

यूपी में पुलिस भर्ती पेपर लीक स्कैंडल में अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

RS Shivmurti

अखिलेश ने लिखा है

“भाजपाइयों’ की है यही पहचान
झूठों को काम, झूठों को सलाम

ये आरोप बेहद गंभीर है कि पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर आयोजित करवानेवाली गुजरात की कंपनी का ही, पेपर लीक करवाने में हाथ है और उसका मालिक जब सफलतापूर्वक विदेश भाग गया, उसके बाद ही उप्र सरकार ने उसके बारे में जनता को बताया और जनता के ग़ुस्से से बचने के लिए दिखाने भर के लिए उस कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया। उप्र सरकार उस कंपनी और उसके मालिक के ख़िलाफ़ FIR की कॉपी सार्वजनिक करे। गुजरात भेजकर उसकी संपत्ति से ख़ामियाज़ा वसूलने की हिम्मत दिखाए। ऐसे आपराधिक लोग उप्र के 60 लाख युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने के दोषी हैं। उप्र की भाजपा सरकार साबित करे कि वो इन अपराधियों के साथ है या प्रदेश की जनता के साथ।”

इसे भी पढ़े -  सौगात: पुलिस का वर्दी भत्ता 70 फीसदी बढ़ा,करीब 4 लाख पुलिसकर्मियों को मिलेगा लाभ
Jamuna college
Aditya