RS Shivmurti

पीएम ने रात्रि में खिचड़ी संग खाई पनीर कोफ्ता और कढ़ी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात गेस्ट हाउस पहुँचने पर पानी पिया।इससे पहले गेस्ट हाउस परिसर में गाड़ी से उतरते ही भाजपा युवा मोर्चा के संजय विश्वकर्मा,मनीष मिश्र, अमित श्रीवास्तव, अमन सिंह,अभिषेक कुमार,विवेक सिंह,सुयष अग्रवाल,संजय मौर्या,अदिति सिंह,कार्तिक वर्मा ने उनका अभिवादन किया।इसके बाद रात्रि में प्रधानमंत्री ने खिचड़ी संग पनीर कोफ्ता और गुजराती कढ़ी खाई।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, साथी घायल
Jamuna college
Aditya