



मुंबई: बीएमसी मुख्यालय समेत मुंबई के करीब 50 अस्पतालों को एक अज्ञात शख्स द्वारा भ्रमक ईमेल में बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस विषय में मंगलवार को भेजी गई धमकी भरे ईमेल के बाद बीएमसी अधिकारियों और पुलिस महकमे में हलचल मच गई। इसके पश्चात पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि धमकी भरे ईमेल वीपीएन नेटवर्क के माध्यम से भेजा गया था। इस मामले में अब भी जांच जारी है।