RS Shivmurti

खेलकूद प्रतियोगिता में पिपरी विजेता व घोसवा उपविजेता

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti



धीना।
प्राथमिक विद्यालय पिपरी के खेल मैदान में बरहनी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार की देर शाम सम्पन्न हुआ।प्रतियोगिता में सफल प्राथमिक प्रतिभागियों को बीईओ अजीत पाल व प्राथमिक शिक्षक संघ बरहनी अध्यक्ष यशवर्धन सिंह ने मेडल देकर सम्मानित किया।ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पिपरी आल ओभर विजेता व घोसवा उपविजेता रहा।
खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 12 संकुल के 136 विद्यालय के छात्र छात्रा शामिल रहे।प्राथमिक विद्यालय कबड्डी बालक वर्ग में पिपरी प्रथम,बरहनी द्वितीय व बालिका वर्ग में पिपरी प्रथम, कमहरिया द्वितीय रहा।उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में घोसवा प्रथम,पिपरी द्वितीय व बालिका वर्ग में घोसवा प्रथम,नौबतपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।उच्च प्राथमिक बैडमिंटन बालक वर्ग में खजरा प्रथम,परेवा द्वितीय व बालिका वर्ग में परेवा प्रथम,खजरा द्वितीय पर रही।जबकि आल ओभर में चैंपियन में 17 अंक पाकर न्याय पंचायत पिपरी विजेता व 16 अंक पाकर न्याय पंचायत घोसवा उपविजेता रहा।खेलकूद प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपना अपना उत्कृष्ट अध्यक्षता रमेश प्रदर्शन कर दमखम दिखाया।अध्यक्षता रमेश राय व संचालन आलोक सिंह व डा0 जयकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर सेवानिवृत शिक्षक कतवारू राय,अनिल सिंह, राम किशुन जायसवाल,आदर्श शिक्षक बलराम पाठक,ब्लॉक व्यायाम शिक्षक रामनगीना यादव,संजय सिंह,अच्युतानंद त्रिपाठी, दीपक सिंह, अनुदेशक संजय योगी, प्रेम शंकर, राकेश पांडेय,संजय सिंह शक्ति, श्रीरामजी यादव,गिरीशचंद्र, राजेश राय,संजय सिंह यादव , रामकिशुन सिंह यादव,कुलदीप सिंह,प्रशांत सिंह,अजय यादव,श्यामजी यादव,राकेश राय,विवेक त्रिपाठी, मयंक मौर्य, शिवजनम यादव आदि रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय का सैयदराजा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
Jamuna college
Aditya