RS Shivmurti

एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करते दो नयुवकों को लोगों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले।

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

– सोनभद्र जिले के अनपरा थाना अंतर्गत एनसीएल कालोनी परिसर में स्थित हिताची एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करते दो युवकों को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और उनकी वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया मामले में पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही हैबता दें कि NCL कालोनी में स्थित हिताची ATM मशीन से छेड़छाड़ करते दो युवकों को वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में देखकर रंगे हाथो पकड़ लिया और उनकी वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया।

RS Shivmurti

ये लोग एटीएम में से कैश निकलने वाले रास्ते को हार्ड मैटेरियल से बंद कर देते जिससे ग्राहक का पैसा एटीएम लाकर से निकल जाता था लेकिन ग्राहक को कैश नहीं मिल पाता था और कुछ देर बाद यह लोग उस रास्ते पर बंद करने के लिए लगाये गये हार्ड मैटेरियल को खोलकर उन ग्राहकों का पैसा निकाल लेते थे। कल देर शाम हिताची एटीएम ककरी की फ़्रैन्चाइज़ी ऑनर के चौकन्ने होने से सीसीटीवी में इनकी हरकतें देखकर दोनों लोग पकड़े गए। एटीम के फ्रेंचाइजी ऑनर ने पुलिस बुलाकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।

मामले में सीओ पिपरी ने बताया कि हिताची ATM मशीन से छेड़छाड़ करते दोनों युवकों को रंगेहाथ कम्पनी के अधिकारियों द्वारा पकड़ा गया है। दोनों युवकों को अनपरा पुलिस पूछताछ कर रही है सच्चाई सामने आने के बाद इस गिरोह में और कौन लोग शामिल हैं उनको भी पकड़ा जायेगा।

इसे भी पढ़े -  प्रधानमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए वाराणसी पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण और गश्त
Jamuna college
Aditya