


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन से पूर्व भाजपा महानगर द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के अंतर्गत वाराणसी के बागेश्वरी मंडल के सभी 8 वार्डों में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में आज वार्ड 61 जगतगंज के विवेकानंद नगर कॉलोनी में मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद सिद्धनाथ शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत लोगों से अपील की गई कि वे सफाई पर विशेष ध्यान दें, गीला और सूखा कूड़ा नियत स्थान पर रखें और डोर-टू-डोर आने वाले सफाई कर्मियों को कूड़ा सौंपें।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ शर्मा, भाजपा काशी क्षेत्र के मंत्री राकेश कुमार शर्मा, मनोज कुमार विश्वकर्मा, जितेंद्र सिंह, ऋतुराज कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार मिश्रा, कैलाश गुप्ता, उदय श्रीवास्तव, मनोज कुमार पांडेय, जयप्रकाश और पुनीत जायसवाल समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सिद्धनाथ शर्मा ने इस अभियान के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए शहर को साफ-सुथरा रखने का संदेश दिया।