RS Shivmurti

त्रिलोचन महादेव मंदिर में महिला श्रद्धालु बनकर चैन चोरी

खबर को शेयर करे

जौनपुर – हरितालिका तीज के अवसर पर त्रिलोचन महादेव मंदिर में एक महिला ने दर्शनार्थी बनकर कई महिलाओं की गले की चैन उड़ा दी। यह घटना शाम के समय हुई, जब मंदिर में श्रद्धालु पूजा अर्चना में व्यस्त थे। महिला ने मेहंदी कलर की साड़ी पहन रखी थी और उसने बड़ी चालाकी से इस घटना को अंजाम दिया।

RS Shivmurti

मंदिर प्रशासन द्वारा घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। वीडियो में महिला स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है, जो दर्शनार्थी के भेष में महिलाओं के गले से चैन चोरी करती नजर आ रही है। अब तक की जानकारी के अनुसार, उसने लगभग आधे दर्जन से ज्यादा महिलाओं की चैनें चुरा लीं।

मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत सुरक्षा कर्मियों को देने की अपील की है। वीडियो जारी कर महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी महिला को पकड़ने की उम्मीद जताई है।

इसे भी पढ़े -  सांसद आदर्श गांव पूरे बरियार आयुष्मान कार्ड से शत-प्रतिशत संतृप्त
Jamuna college
Aditya