भदोही पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के कुल 121 गिरे/खोये मल्टीमीडिया मोबाइल सेट बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹21,00,000 (21 लाख रुपये) है। इस सराहनीय कार्य के तहत, पूर्व में भी कई मोबाइल सेट बरामद किए जा चुके हैं। दिनांक 29.08.2023 को 101 मोबाइल सेट, 31.12.2023 को 152 मोबाइल सेट और 26.04.2024 को 101 मोबाइल सेट बरामद किए गए थे, जिनकी कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपये थी।
एसओजी/स्वाट/सर्विलांस टीम की बड़ी कामयाबी
एसओजी, स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी के लिए अथक प्रयास किए, जिसके परिणामस्वरूप 121 मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद किए गए। यह सफलता पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में हासिल की गई।
मोबाइल वितरण और जनसुनवाई
आज दिनांक 06.09.2024 को पुलिस अधीक्षक भदोही और अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन, ज्ञानपुर में बरामद मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा गया। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने भदोही पुलिस का आभार व्यक्त किया।
कुल बरामदगी
121 विभिन्न कंपनियों के मल्टीमीडिया मोबाइल सेट, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 21 लाख रुपये है।
टीम की प्रशंसा
प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आवेदकों ने पुलिस अधीक्षक और क्राइम ब्रांच भदोही की टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
टीम के सदस्य
- उ0नि0 मो0 शाबान (प्रभारी एसओजी/स्वाट/सर्विलांस टीम)
- हे0का0 इमरान खान, हे0का0 नरेन्द्र सिंह, हे0का0 तुफैल अहमद
- हे0का0 उपेन्द्र चन्देल, हे0का0 धीरेंद्र श्रीवास्तव
- हे0का0 इंदु प्रकाश, हे0का0 नागेंद्र यादव
- का0 मन्नू सिंह, का0 दीपक यादव, का0 सुनील पाल
- का0 सुनील कन्नौजिया, का0 गोपाल खरवार, का0 प्रत्युष पाठक