RS Shivmurti

ट्रेन में चढ़ते समय यात्री को आया हार्ट अटैक

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

हेड कांस्टेबल ने दिखाई फुर्ती; ऐसे बचाई जान
~~~~~
महाकुंभ में स्नान के बाद वापस लौट रहे यात्री को पीडीडीयू जंक्शन पर अचानक दिल का दौरा पड़ गया। घटना के बाद जीआरपी के हेड कांस्टेबल अनिल तिवारी ने सीपीआर देकर यात्री की जान बचाई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं हेड कांस्टेबल के इस कार्य को लेकर लोग सराहना करते नजर आए।
बिहार के कैमूर जिले के करमचट इलाके के रहने वाले देवनाथ मल्लाह (55) मौनी अमावस्या पर महाकुंभ स्नान करने गए थे। स्नान कर देर रात स्पेशल ट्रेन से पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचे। यहां से दूसरी ट्रेन से मोहनिया जाने के लिए प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंचे।
देवनाथ ट्रेन पर चढ़ने लगे तभी सीने में तेज दर्द शुरू हुआ और वह नीचे गिर पड़े। इस दौरान वहां मौजूद जीआरपी कर्मियों ने यात्री को ट्रेन से दूर हटाया। वहीं मौजूद पीडीडीयू जीआरपी के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार तिवारी ने यात्री को सीपीआर दिया। जिससे यात्री की जान बची।
इस बीच मेडिकल टीम पहुंची और यात्री का उपचार किया। यात्री की हालत में सुधार होने पर उसे गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस संबंध में जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया की यात्रियों की सुविधा के लिए हर प्रयास किया जा रहा है। सीपीआर देकर यात्री की जान बचाना सराहनीय पहल है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  चंदौली:जाको राखे साइयाँ, मार सके ना कोय
Jamuna college
Aditya