RS Shivmurti

बुलेट सवार दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत

खबर को शेयर करे

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना रिंग रोड ओवरब्रिज के पास बुधवार रात करीब नौ बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बुलेट सवार दो चचेरे भाइयों की जान चली गई। हरहुआ की ओर से आ रहे ये दोनों भाई रिंग रोड के ओवरब्रिज पर बने ब्रेकर के पास पहुंचे, तभी अचानक सामने चल रहे ट्रक ने ब्रेक ले लिया। तेज रफ्तार में होने के कारण बुलेट सवार भाइयों ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बीएचयू मर्चरी हाउस भेज दिया। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

इसे भी पढ़े -  पड़ाव-रामनगर सिक्स लेन, ये घरौंदे नही टूटे हैं, टूटी हैं उम्मीदें
Jamuna college
Aditya