चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में तैनात रेलवे चौकी प्रभारी हेमन्त यादव ने रक्षाबंधन के मौके पर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। सोमवार को, जब एक व्यक्ति ने बाजार में खरीदारी के दौरान अपना पर्स खो दिया, तो प्रभारी यादव ने न केवल पर्स को ढूंढ निकाला, बल्कि उसे सही सलामत उसके मालिक को लौटा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभारी हेमन्त यादव गश्त के दौरान गंजी प्रसाद चौराहे के पास थे, जब उन्होंने सड़क पर एक पर्स देखा। उन्होंने तुरंत पर्स को उठाकर चौकी पर सुरक्षित रख लिया। इसके बाद, उन्होंने आस-पास के लोगों से कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपना पर्स ढूंढता हुआ दिखे, तो उसे चौकी पर भेज दिया जाए।
कुछ घंटों तक कोई पर्स के बारे में पूछताछ करने नहीं आया, तो प्रभारी यादव ने पर्स खोला और उसमें आधार कार्ड, 2960 रुपए और कुछ अन्य कागजात पाए। आधार कार्ड पर दर्ज नाम से पता चला कि पर्स चंद्रशेखर पुत्र बसंत लाल, निवासी अमोघपुर का है। हेमन्त यादव ने तत्परता दिखाते हुए चंद्रशेखर से संपर्क किया और उन्हें पर्स लौटाने के लिए चौकी पर बुलाया।
चंद्रशेखर ने बताया कि वह रक्षाबंधन के लिए घर का राशन लेने बाजार गए थे और जल्दबाजी में उनका पर्स गिर गया था। जब उन्हें पर्स वापस मिला, तो उन्होंने राहत की सांस ली और चौकी प्रभारी की ईमानदारी की जमकर सराहना की।
इस घटना से न केवल चंद्रशेखर, बल्कि स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस पहल की प्रशंसा की है। हेमन्त यादव की इस ईमानदार कार्रवाई ने पुलिस की छवि को और भी मजबूत किया है, और त्योहार के इस मौके पर एक सकारात्मक संदेश दिया है।
ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट