RS Shivmurti

वाराणसी में मारपीट और धमकी की घटना, पीड़ित ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग

खबर को शेयर करे

वाराणसी के मण्डुवाडीह थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ मारपीट और धमकी का मामला सामने आया है। पीड़ित आशीष कुमार मौर्य, निवासी ग्राम बनकट, कपसेठी, ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से शिधेोरिया कॉलोनी जा रहे थे, तभी राकेश विश्वकर्मा और मुदेश विश्वकर्मा ने उनकी गाड़ी को रोका।

राकेश विश्वकर्मा, जो शराब के नशे में था, ने आशीष की गाड़ी के शीशे पर मारा और गाली-गलौच शुरू कर दी। इसके बाद मुदेश विश्वकर्मा ने भी आशीष और उनके परिवार की महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। स्थिति और बिगड़ गई जब राकेश ने आशीष के चेहरे पर हमला कर दिया, जिससे उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा।

आशीष किसी तरह अपनी जान बचाकर घर के अंदर चले गए, लेकिन हमलावरों ने उनके घर का गेट तोड़ने की कोशिश की और घर की महिलाओं को गालियां दीं। इसके बाद आरोपियों ने धमकी दी कि वे अगले दिन आकर आशीष को जान से मार देंगे और उनकी गली में आने-जाने को मुश्किल बना देंगे।

घटना के बाद आशीष ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने मण्डुवाडीह थाने में त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाने की उम्मीद है।

प्रदीप सिंह की रिपोर्ट

इसे भी पढ़े -  भारतीय संस्कृति के गौरव का बोध कराएगा शास्त्रीय तिथि–पत्र
Jamuna college
Aditya