


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण, ओमप्रकाश राजभर ने बुंदेलखंड के अलग राज्य की मांग को प्रमुखता से उठाने की अपील की। उन्होंने श्रीबाराहीं देवी मेला ग्राउंड में आयोजित जनसभा में कहा कि सभी विधायकों को सदन में इस मांग को उठाना चाहिए और प्रदेश को चार हिस्सों में बांटने का समर्थन करना चाहिए। राजभर ने आरोप लगाया कि जनपद के विधायकों ने कभी निर्बलों की बात सदन में नहीं उठाई।

उन्होंने विधायकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के बाद नेता जनता को भूल जाते हैं और गरीबों के इलाज के लिए मिलने वाली राशि का सही उपयोग नहीं करते। राजभर ने अपनी ओर से 92 करोड़ रुपये गरीबों के इलाज के लिए दिए जाने की जानकारी दी और आगे भी मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने एक नई योजना की घोषणा करते हुए कहा कि हर गांव में पांच सदस्यीय टीम द्वारा 25 लोगों का चयन किया जाएगा और उन्हें आवास समेत जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी। यह योजना अगले छह महीनों में लागू होगी।
इसके साथ ही नौजवानों को बिना ब्याज के पांच लाख रुपये तक का ऋण देने की घोषणा की। उन्होंने प्रदेश में बुंदेलखंड समेत नए प्रदेशों के गठन की वकालत की और बुंदेलखंड के विधायकों से सदन में इस मांग को उठाने की अपील की।