वाराणसी। यात्री अब जनरल टिकट लेकर भी कैंट स्टेशन के रिटायरिंग रूम में ठहर सकते हैं। स्टेशन की दूसरी मंजिल पर बना रिटायरिंग रूम व डारमेट्री यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। आईआरसीटीसी की ओर से निजी फर्म इसका संचालन कर रही है। यात्री तीन घंटे के लिए रूम बुक करा सकते हैं। पहले यात्रियों को कम से कम आठ और अधिकतम 12 घंटे के लिए कमरा बुक कराना पड़ता था। वहीं आरक्षण टिकट वाले ही यहां ठहर सकते थे। रिटायरिंग रूम में किराया 200 से 500 रुपये तक है।
कैंट स्टेशन के आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव गुप्ता ने बताया कि रिटायरिंग रूम में महाराज सुइट, डीलक्स रूम, डारमेट्री केबिन सिंगल और डबल, डारमेट्री बेड की सुविधा है। डारमेट्री सिंगल बेड का तीन घंटे का किराया 250 रुपये, डबल का 250 और डारमेट्री का 200 रुपये है। वहीं महाराजा सुइट का 500 रुपये और डीलक्स रूम का 400 रुपये है।
UPI पेमेंट की सुविधा
कैंट स्टेशन पर अब यूपीआई पेमेंट के जरिये भी जनरल टिकट खरीदने की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे यात्रियों के लिए काफी सहूलियत हो गई है। वाराणसी कैंट के साथ ही उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 19 स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू कर दी गई है।