


सोनाली पटवा.चंदौली: जिले में पुलिस के अवैध वसूली का खेल बदस्तूर जारी है। वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो इस बात की पुष्टि करने के लिए पर्याप्त हैं। बालू तस्करी, शराब तस्करी, और गौ तस्करी जैसे अवैध कार्यों में पुलिस का हिस्सा बंधा हुआ है। कभी-कभी एकमुश्त बंधाई गई धनराशि में कमी होने पर जमकर कहासुनी भी होती है।

हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें अवैध कार्य के सुविधा शुल्क को लेकर पहले तू-तू मैं-मैं हुई और फिर जूतम पैजार हो गया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें खाकी वर्दी वाला पुलिस कर्मी बोगा चालक के हाथों पिटता दिखा। यह घटना निर्माणाधीन पुलिस लाइन के समीप की है, जहां सदर कोतवाली में तैनात एक हेड कांस्टेबल और होमगार्ड बालू से भरे बोगा को रोककर उनसे पैसे की मांग कर रहे थे।
बोगा चालक ने बताया कि उन्होंने पहले ही एकमुश्त धनराशि महीना देने की बात कही थी और वे और पैसे देने का विरोध कर रहे थे। इसपर हेड कांस्टेबल ने बोगा चालकों को गाली देते हुए गाड़ी से नीचे खींच लिया। इसके बाद चालक ने वर्दी में पुलिस कर्मी के होते हुए भी उनसे उलझ गया, पुलिस कर्मी का कॉलर पकड़ लिया और पास में रखी ईंट मारने के लिए उठा ली। हालांकि, ईंट से तो नहीं मारा, लेकिन दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे जरूर चले।
इसके बावजूद पुलिस कर्मी ने कोई तहरीर नहीं दी, लेकिन वीडियो वायरल हो गया। इस घटना ने पुलिस की अवैध वसूली के खेल को उजागर कर दिया।
एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी गई है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।