magbo system

गोरखपुर में नवजात बच्चे को 80 हजार में बेचा, मां ने पुलिस से की शिकायत, 2 घंटे में हुआ रेस्क्यू

गोरखपुर के शाहपुर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने नवजात शिशु को 80 हजार रुपए में बेच दिया। यह सौदा नर्सिंग होम के एक कर्मचारी के नि:संतान रिश्तेदार के साथ हुआ था। हालांकि, कुछ समय बाद महिला की ममता जाग उठी और उसने बच्चे को बेचने के अपने फैसले पर पछतावा करते हुए शाहपुर थाने में जाकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई।

महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और महज 2 घंटे के भीतर नवजात शिशु को बचा लिया। पुलिस ने बच्चे को महिला के पास सुरक्षित वापस पहुंचाया और इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि नर्सिंग होम के कर्मचारी और उनके रिश्तेदार इस अवैध सौदे में किस हद तक शामिल थे। इस घटना ने समाज में संवेदनशीलता और जागरूकता की आवश्यकता पर एक बार फिर जोर दिया है।

खबर को शेयर करे