RS Shivmurti

असम के राज्यपाल से वाराणसी के पार्षदों की शिष्टाचार मुलाकात

खबर को शेयर करे

असम, सिक्किम और मेघालय के शैक्षणिक दौरे पर गए वाराणसी नगर निगम के पार्षदों ने असम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण आचार्य से गुवाहाटी स्थित राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल ने अपने गृह जनपद वाराणसी के पार्षदों से मुलाकात कर आत्म विभोर होकर सभी का स्वागत किया। उन्होंने पार्षदों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके साथ रात्रि भोजन भी किया।

RS Shivmurti

इस विशेष मुलाकात में पार्षदों ने राज्यपाल से विभिन्न प्रशासनिक और शैक्षिक मुद्दों पर चर्चा की और अपने दौरे के अनुभव साझा किए। राज्यपाल ने पार्षदों की इस शैक्षणिक यात्रा की सराहना की और उन्हें समाजहित में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मुलाकात के दौरान अशोक कुमार मौर्य, संजय जायसवाल, बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, मदन मोहन दुबे, विनय साजेदा और अभय पांडेय सहित अन्य पार्षद उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  हीरो की सबसे पावरफुल बाइक मावरिक कल लॉन्च होगी:
Jamuna college
Aditya