RS Shivmurti

नगर आयुक्त ने किया अवलेशपुर में निरीक्षण

खबर को शेयर करे
             

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज अवलेशपुर में चिन्हित की जा रही सरकारी भूमियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि अवलेशपुर में लगभग 4 बीघा 5 बिस्वा सरकारी जमीन पर लोगों के द्वारा कब्जा किया गया है। सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में पिछले दिनों इन सरकारी जमीनों का चिन्हांकन किया गया था, जिसका निरीक्षण करने नगर आयुक्त गये थे। नगर आयुक्त के द्वारा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि तत्काल सभी चिन्हित सरकारी सम्पत्तियों पर मजबूत बैरेकेटिंग करायी जाय तथा वहॉ पर नगर निगम का बोर्ड लगाया जाय। नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि चिन्हित सभी सरकारी सम्पत्तियों पर किये गये कब्जे को खाली कराये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ किया जाय। निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त श्री दुष्यन्त कुमार मौर्य, सहायक नगर आयुक्त श्री अनिल यादव, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि चन्द्रन, वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के प्रबंधक श्री अनुज भाटी उपस्थित थे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  आज इन रास्तों पर दोपहर दो बजे के बाद जाने से परहेज करें
Jamuna college
Aditya