सोनभद्र: सोनभद्र के ओबरा नगर मे 14 जनवरी 2025 दिन मंगलवार मकर को संक्रांति के पावन पर्व पर मातृत्व फाऊंडेशन सोनभद्र के द्वारा ओबरा नगर के गीता मंदिर तीराहे पर राह जन व अपनों को तहरी खिला कर मकर संक्रांति का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन अध्यक्ष जय शंकर भारद्वाज ने कहा कि हमारा यह फाउंडेशन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आमजन व अपनों को तहरी खिलाकर हर्ष व्याप्त किया तो वही आमजन मानस ने इसकी सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में सचिव दया शंकर राय, कोषाध्यक्ष राम बाबू सिंह, मीडिया प्रभारी श्याम जी पाठकज़ फाउंडेशन के सदस्य सुजीत कुमार,पवन गुप्ता, कृष्ण कुमार पाण्डेय साथ ही वरिष्ठ जन धुरंधर शर्मा, अजय तिवारी, अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र