RS Shivmurti

स्कूटी सवार की चाइनीज मांझे से कटी जीभ :- ट्रामा सेंटर में एडमिट, घटनास्थल से खुद ही स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंचा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी के मंडुआडीह थानाक्षेत्र के लहरतारा-महेशपुर में चाइनीज मांझे से स्कूटी सवार की जीभ कट गयी। जीभ काटने से स्कूटी सवार के मुंह से खून निकलें लगा। इसपर मौके पर पहुंचे दुकानदारों ने उसे संभाला और रुई लगाईं। उसके बाद वह खुद ही स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंचा। जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल उसकी हालत चिंताजनक बताई गई है।

RS Shivmurti

सत्यम धर्म काटे के पास हुआ हादसा

महेशपुर-लहरतारा स्थित सत्यम धर्म कांटे के पास अचानक एक स्कूटी सवार अकार रुका। उसके मुंह से खून बह रहा था। ऐसे में कई लोग उसकी तरफ दौड़ गए। उससे पूछा गया तो वह कुछ नहीं बोल पाया। जिसके बाद उसके मुंह पर लोगों ने रुई लगाईं और एक व्यक्ति पीछे बैठ गया। उसके बाद वह व्यक्ति स्वयं ही स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंचा।

कट गई है जीभ

डॉक्टर्स ने चेक किया तो चाइनीज मांझे से उसकी जीभ बुरी तरह से कट चुकी थी। ऐसे में डॉक्टर्स ने फर्स्टएड के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है और उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश में लगी हुई है।

इसे भी पढ़े -  विद्युत आपूर्ति बाधित: आयर उपकेंद्र के औरा फीडर पर 6 घंटे का कार्य
Jamuna college
Aditya