RS Shivmurti

हरदोई: भिखारी को दिल दे बैठी 6 बच्चों की मां, घर-परिवार छोड़ हुई फरार, पति ने दर्ज कराई FIR

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

उत्तर प्रदेश के हरदोई में 6 बच्चों की मां कथित तौर पर एक भिखारी के साथ भाग गई. महिला अपने बच्चों और पति को छोड़कर गई है. जिस भिखारी के साथ महिला भागी है वह उसके घर पर भीख मांगने आता था और हाथ देखकर भविष्य भी बताता था. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया. महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी भिखारी के साथ फरार होने के साथ-साथ घर में रखे पैसे भी लेकर चली गई है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश में जुट गई है. पूरा मामला हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां 36 साल की एक महिला को घर पर भीख मांगने आने वाले भिखारी से प्यार हो गया. आखिर में उसी के साथ फरार हो गई. महिला के भागने के बाद उसके पति ने पुलिस में केस दर्ज कराया और पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई. अब पुलिस भिखारी की तलाश में जुटी है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  50 हज़ार की रिश्वत लेते हुए क्राइम इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा
Jamuna college
Aditya